अव्यवस्था की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे 15 प्रवासी मजदूर

कोटवा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में बुधवार को भारी गड़बड़ी सामने आई। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूर नाश्ता व खाना के लिए घूम रहें हैं। ट्रेन से उतरने के बाद पुलिस ने इन मजदूरों को कोटवा लाकर सीओ को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:15 AM (IST)
अव्यवस्था की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे 15 प्रवासी मजदूर
अव्यवस्था की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे 15 प्रवासी मजदूर

मोतिहारी । कोटवा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में बुधवार को भारी गड़बड़ी सामने आई। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूर नाश्ता व खाना के लिए घूम रहें हैं। ट्रेन से उतरने के बाद पुलिस ने इन मजदूरों को कोटवा लाकर सीओ को सौंप दिया। इसके बाद क्वरांटाइन सेंटर परिसर में मेडिकल टीम का इंतजार करने लगे। दोपहर तक भूखे प्यासे मजदूरों को ऐसे ही रखा गया। इसके बाद मेडिकल टीम चेकअप के लिए आई व स्क्रीनिग कर चली गई। शाम 4 बजे तक जब मजदूरों को खाना नहीं मिला तो वहक्वरांटाइन सेंटर से निकलकर प्रखंड मुख्यालय में शिकायत करने सीओ के पास पंहुचे। जब सीओ उनसे नहीं मिले तो नाराज मजदूरों ने कहा कि वे घर जा रहे हैं। इन मजदूरों में कोई मुंबई से आया है तो कोई बंगलोर व हरियाणा से। मजदूरों का कहना हैं कि एक तो वे कोरोना में मजबूरी के चलते भोजन व रहने की समस्या से ग्रसित होकर दूसरे प्रदेशों से लौटने को मजबूर हुए। दूसरी तरफ उन्हें घर आकर भी भूखे रहना पड़ रहा है। यहां महिला के भी रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। इधर सीओ ने मजदूरों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं। दूसरी ओर क्वरांटाइन सेंटर पर एक मात्र चापाकल होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय प्रधान दिलीप कुमार ने बताया चापाकल और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बार बार कहा जा रहा है। परंतु, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी