शराब कारोबारियों पर होगी पैनी नजर

मोतिहारी। विधानसभा चुनाव में शराब के खुले खेल पर प्रशासन की नजर रहेगी । चुनाव के मौके पर वोटरों को ल

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 01:25 AM (IST)
शराब कारोबारियों पर होगी पैनी नजर

मोतिहारी। विधानसभा चुनाव में शराब के खुले खेल पर प्रशासन की नजर रहेगी । चुनाव के मौके पर वोटरों को लुभाने के लिए व कार्यकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर शराब एकत्र कर वोटरों को लुभाने के लिए पहले से हीं तैयारी शुरू कर दी जाती है । इसको लेकर आयोग ने काफी कड़ा रूख अख्तियार किया है । साथ हीं शराब फैक्ट्री से लेकर खुदरा दुकानदारों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है । आयोग ने देसी, विदेशी व बीयर के भंडारण पर भी नजर रखी जा रही है । साथ हीं पिछले वर्ष इस माह में कितनी शराब की खपत हुई थी, इसका भी मिलान करना है । वहीं उत्पाद विभाग के अधिकारी खुदरा दुकानों की रोज की आमद व खपत पर नजर रखेंगे । गलत होने पर इसकी शिकायत जिला निर्वाची अधिकारी को देगें जो उन पर तत्काल कार्रवाई होगी । वहीं दुकानों के खुलने व बंद होने के निर्धारित समय का भी पालन कराएगें । विभाग के अधिकारी जिले में बने ड्रापगेट पर तैनात होकर सतत निगरानी करेंगे। साथ हीं शराब के आमद खपत की दैनिक रिपोर्ट भी भेजेगें । उधर चुनाव में पानी की तरह शराब को बहाने की तैयारी की जा रही है । वहीं चोरी छुपे उतरप्रदेश से अवैध स्प्रिट भी पहुंचने लगी है।

chat bot
आपका साथी