सहकारिता बैंक रहा बंद, परेशान लौटे ग्राहक

अरेराज, संस: अनुमंडल मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल को -ऑपरेटिव बैंक की स्थानीय शाखा में दो दिनों से ताला ल

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 07:34 PM (IST)
सहकारिता बैंक रहा बंद, परेशान लौटे ग्राहक

अरेराज, संस: अनुमंडल मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल को -ऑपरेटिव बैंक की स्थानीय शाखा में दो दिनों से ताला लटक रहा है। इस कारण किसान व ग्राहक बैंक का चक्कर लगा कर खाली हाथ लौट जा रहे हैं। इससे किसानों व उपभोक्ताओं में आक्रोश है । किसान फसल बीमा के भुगतान के लिये दौड़ रहे हैं। परन्तु शाखा प्रबंधक के नही रहने के कारण किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को पहाड़पुर, संग्रामपुर व अरेराज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से आए किसान ताला बंद देख भड़क गए। साथ ही शारवा प्रबंधक एमडी व सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। किसान नागेन्द्र प्रसाद, प्रदीप प्रसाद रंजीत कुमार विनोद पंडित, शारदा देवी, प्रभु नाथ पाडेय, काति ठाकुर, उमा शकर पाडेय, अंजनी उपाध्याय ने बताया कि शाखा प्रबंधक द्वारा बराबर आश्वासन दिया जा रहा है। इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था। वहीं एमडी के नंबर पर फोन करने पर एमडी अरविन्द पासवान द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

chat bot
आपका साथी