केसरिया प्रमुख की कुर्सी बची

केसरिया, संस : केसरिया प्रखंड प्रमुख रंजू देवी अपनी कुर्सी बचाने में एक बार फिर कामयाब रही। गुरुवार

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 04:02 AM (IST)
केसरिया प्रमुख की कुर्सी बची

केसरिया, संस : केसरिया प्रखंड प्रमुख रंजू देवी अपनी कुर्सी बचाने में एक बार फिर कामयाब रही। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पर्यटक भवन में बुलाई गई विशेष बैठक में अपेक्षित संख्या में सदस्यों की उपस्थिति न होने के कारण उनके विरूद्ध लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। अध्यक्षता उप प्रमुख विजय कुमार पटेल ने की । प्रेक्षक के रूप में डीसीएलआर चकिया आशीष नारायण एवं कार्यपालक पदाधिकारी की भूमिका में बीडीओ केसरिया पंकज कुमार दीक्षित सदन में मौजूद थे । जबकि विधि व्यवस्था को लेकर केसरिया पुलिस भी मौके पर सक्रिय थी ।

यहां बता दें कि गत 16 फरवरी को आठ सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था । प्रस्ताव पर बहस एवं मत विभाजन के लिए 26 फरवरी की तिथि निर्धारित थी । निर्धारित तिथि व समय पर बैठक की कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें प्रमुख व उप प्रमुख समेत कुल चार सदस्य ही शामिल हुए । जबकि 21 सदस्यीय पंचायत समिति में बहुमत के लिए कम से कम 11 सदस्यों के समर्थन की दरकार होती है । इससे पूर्व भी केसरिया प्रमुख पर वर्ष 2013 में भी अविश्वास लाया गया था, जिसमें कई तरह की प्रक्रियाओं के बाद प्रमुख की कुर्सी बच गई थी ।

chat bot
आपका साथी