बीटीएम किसानों को देंगे आत्मा योजनाओं की जानकारी

मोतिहारी, संस: सूबे की सरकार किसान व किसानी की तरक्की के लिए गंभीर है। किसानों को आत्मा द्वारा संचाल

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:06 AM (IST)
बीटीएम किसानों को देंगे आत्मा योजनाओं की जानकारी

मोतिहारी, संस: सूबे की सरकार किसान व किसानी की तरक्की के लिए गंभीर है। किसानों को आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं व उन्नत कृषि की जानकारी के लिए नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के तहत जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व लेखापाल के नियोजन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

--27 बीटीएम का होगा नियोजन

जिले में 27 बीटीएम, 81 एटीएम व 27 लेखापालों का नियोजन किया जा रहा है। प्रत्येक प्रखंड में एक बीटीएम, तीन एटीएम व एक-एक लेखापाल नियोजित किए जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 135 अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाएगा। बीटीएम को 25 हजार, एटीएम को 15 हजार व लेखापाल को 12100 रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा।

--ऐसे चलेगी नियोजन प्रक्रिया

बीटीएम पद के लिए अभ्यर्थियों की कांउंसलिंग शनिवार को होगी। नियोजन कार्यक्रम की रुप-रेखा निम्नवत है-

बीटीएम की काउंसलिंग- 01 नवंबर

एटीएम की कांउसलिंग- 05-06 नवंबर

लेखापाल की कांउसलिंग- 07 से 08 नवंबर

दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि - 10-12 नवंबर

दावा आपत्तियों का निराकरण- 13-14 नवंबर

चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन-15 नवंबर

--नियोजन समिति का गठन

बीटीएम व एटीएम नियोजन में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। इसको लेकर नियोजन समिति का गठन किया गया है। डीएम सह आत्मा शासी परिषद् के अध्यक्ष को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं डीडीसी, डीएओ व डीएम द्वारा मनोनीत एससी या एसटी वर्ग के एक पदाधिकारी को समिति का सदस्य बनाया गया है। आत्मा पीडी को सदस्य सचिव बनाया गया है।

इनसेट बयान-

बीटीएम व एटीएम के नियोजन से आत्मा संचालित योजनाओं में तेजी आएगी। वहीं किसानों को आसानी से वैज्ञानिक व उन्नत कृषि की जानकारी मिलेगी व उत्पादन बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी