सेंट्रल सीआइबी की टीम ने स्टेशन का किया निरीक्षण

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 11:28 PM (IST)
सेंट्रल सीआइबी की टीम ने  स्टेशन का किया निरीक्षण

मोतिहारी, संस : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर सेंट्रल सीआईबी की टीम ने शनिवार को विभिन्न स्टेशनों का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम ने बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशनों पर पीआरएस, यूटीएस व स्टेशनों पर लाईसेंसी वेंडरों की सघन जांच पड़ताल की। जांच के बाद इन स्टेशनों पर हड़कंप मच गया। स्टेशन परिसर और बाहरी परिसर में अवैध ढंग से दुकान लगाने वाले दुकानदार भाग निकले। टीम ने टिकट दलालों की खोज में स्टेशनों के आरक्षण काउंटरों पर भी औचक जांच की। जांच के बाद सीआईबी की टीम रक्सौल की तरफ रवाना हो गई। आरपीएफ सूत्रों ने बताया है कि यह टीम स्टेशनों का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली को भेजेगी। टीम द्वारा जांच में क्या-क्या गड़बड़ियां मिली, इसकी जानकारी नहीं चल सकी है। टीम ने सत्याग्रह, पोरबंदर एक्सप्रेस के पार्सलयान और पेंन्ट्रीकार की भी सघन जांच पड़ताल की। रक्सौल में जांच पड़ताल के बाद जांच टीम जनसाधारण एक्सप्रेस से वापस लौट गई।

chat bot
आपका साथी