रोशनी से जगमगाते रहे गांव

कमतौल में प्रकाश व खुशियों का पर्व दीपावली बुधवार को लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 12:22 AM (IST)
रोशनी से जगमगाते रहे गांव
रोशनी से जगमगाते रहे गांव

दरभंगा। कमतौल में प्रकाश व खुशियों का पर्व दीपावली बुधवार को लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगाता रहा। बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की गई। नए-नए परिधानों में लोगों ने खुशियां मनाई और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। दरिद्रता को दूर भगाने के लिए लोगों ने उल्का भांजा। क्षेत्र के कमतौल, मधपुर(टेकटार), ¨पडारुच, मुहम्मदपुर आदि गांवों में काली माता की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर तांत्रिकों ने विशेष अनुष्ठान किया। मधपुर स्थित श्यामाधाम में बुधवार व गुरूवार की रात लोग काली माता की भक्ति में रमें रहे। नि:संतान दंपतियों ने मैया से मन्नतें मांगी। पूरा मधपुर श्यामाधाम भक्तों से पटा रहा।

----------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी