डीएमसीएच में अल्ट्रासाउंड मशीन हुई ठीक, जांच को लगी भीड़

दरभंगा। डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के अल्ट्रासाउंड मशीनों की मरम्मत के बाद मरीजों की जांच में सहूलियत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 12:15 AM (IST)
डीएमसीएच में अल्ट्रासाउंड मशीन हुई ठीक, जांच को लगी भीड़
डीएमसीएच में अल्ट्रासाउंड मशीन हुई ठीक, जांच को लगी भीड़

दरभंगा। डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के अल्ट्रासाउंड मशीनों की मरम्मत के बाद मरीजों की जांच में सहूलियत हो रही है। पहले जहां एक मशीन पर प्रत्येक दिन मात्र 40 मरीजों की जांच होती थी, वहीं अब यह संख्या 90 के करीब पहुंच गई है। हंगामा के बाद खराब तीन मशीनों की हुई मरम्मत के बाद अल्ट्रासाउंड जांच की संख्या में दोगुना इजाफा हो गया है। प्रतीक्षा सूची में कमी देखने को मिल रही है। इससे मरीजों की परेशानी पहले से कम हुई है। जानकारी के अनुसार, चार अल्ट्रासाउंड जांच मशीन की आपूर्ति 2017-18 में हुई थी। इसमें तीन मशीन कई माह से खराब पड़े थे। इसके कारण एक मशीन से मरीजों की जांच हो रही थी। इसके कारण काफी कम संख्या में मरीज इससे लाभांवित हो रहे थे। मात्र गंभीर मरीजों की ही जांच हो पाती थी।सामान्य और अन्य विभागों के गंभीर मरीज इसका लाभ नहीं ले पाते थे। इतना ही नहीं, सामान्य मरीजों को जांच के लिए बीस दिनों का इंतजार करना पड़ता था। इससे समय पर उनका इलाज संभव नहीं हो पाता था। मशीन की मरम्मत के बाद 15 नवंबर से तीनों मशीनों ने काम करना शुरू कर दिया। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व मरीजों की जांच नही होने पर परिजन और मरीजों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम भी किया था। इसको देखते हुए डीएमसीएच प्रशासन ने मशीन आपूर्तिकर्ता को मशीनों को शीघ्र मरम्मत करने को कहा। साथ ही त्राहिमाम संदेश भेजा। इसके बाद पटना से इंजीनियर को भेजा गया था।

chat bot
आपका साथी