चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ में भक्तों की टोली से गेरुआमय हुआ पंडाल

हनुमाननगर में चार दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दुसरे दिन शनिवार को कई धार्मिक अनुष्ठान हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:31 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:31 AM (IST)
चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ में भक्तों की टोली से गेरुआमय हुआ पंडाल
चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ में भक्तों की टोली से गेरुआमय हुआ पंडाल

दरभंगा । हनुमाननगर में चार दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दुसरे दिन शनिवार को कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। गायत्री यज्ञ और माता की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इलाके में आदि शक्कि्त की भक्ति की सरिता बह रही है। यज्ञ के लिए बना भव्य पंडाल भक्तों की टोली से गेरुआमय लग रहा है। शक्तिपीठ की ओर से आयोजित महायज्ञ में शनिवार को सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम, देवपूजन, विभिन्न प्रकार के संस्कार आयोजित हुए। संध्याकालीन आरती व प्रवचन में भक्तों की भीड़ जुट रही है। रविवार को माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा व प्रखर प्रज्ञा सजल श्रद्धाशक्ति कलश लोकार्पण होगा। सोमवार को कार्यक्रम की पूर्णाहुति होगी। सभी कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्रों के निर्देशन में हो रहे हैं। मौके पर शत्रुघ्न ¨सह, कुलदीप साह, सरोज देवी, सीताराम शर्मा, सुरेश राय, कामेश्वर राय, सुधीर कुमार ठाकुर, नवीन कुमार, शंभू शर्मा, क¨वद्र राय, अशोक ठाकुर, रामप्रीत राय, जितेंद्र चौधरी, चंदेश्वर राय, रामपुकार ठाकुर, भाग्यनारायण शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी