अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा। जिले की पुलिस पहली बार अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के तीन बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:12 AM (IST)
अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा। जिले की पुलिस पहली बार अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के तीन बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी सेल की मदद से पीड़ित के उड़ाए गए रुपये से खरीदी गई मोबाइल और फ्रिज के अलावा एक बाइक, चार मोबाइल, एक एटीएम कार्ड बरामद की है।

पकड़े गए बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना स्थित नगवाड़ा निवासी शत्रुघ््न साह के पुत्र गुड्डू कुमार, वैशाली जिले के पटेढ़ी ओपी क्षेत्र के जारंग रामपुर निवासी अरुण सिंह के पुत्र आकाश कुमार उर्फ गौरव और भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं। हालांकि, इस गिरोह का सरगना पकड़े गए गुड्डू का बड़ा भाई रितेश कुमार विपिन है। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना में हत्या सहित कई मामला दर्ज है। बताया गया है कि पुलिस की दबिश को देख विपिन ने पूराने मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसे अब दरभंगा पुलिस तीन दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इधर, पकड़े गए तीनों बदमाशों ने कहां-कहां घटना को अंजाम दिया है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गुड्डू ने जो जानकारी दी है उससे पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। बताया कि उसका भाई रितेश कुमार उर्फ विपिन शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या सहित कई मामले पहले से दर्ज है। वह कई जिलों के अपराधियों का एक गिरोह बना रखा है। बड़ी घटना के अलावा ये लोग वृद्ध और भोलेभाले बैंक ग्राहकों को निशाना बनाने काम करता है। मदद के नाम पर एटीएम कार्ड उड़ाना उसके पल भर का काम है। पूछताछ में बताया कि उसका भाई विपिन पहली जुलाई को उसे फ्रीज का बिल दिया। कहा कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा बाजार स्थित शोरूम में फ्रिज खरीद कर रख दिए हैं, जहां बिल दिखाकर उसे फ्रिज लाने को कहा। इसके बाद गुड्डू पिकअप वैन से फ्रिज अपने घर ले गया। इधर, पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज से गुड्डू और उसके भाई की तस्वीर ली। जहां मोबाइल सर्विलांस के आधार पर सबसे पहले गुड्डू को दबोचकर खरीद की गई मोबाइल और एक मोबाइल को बरामद कर लिया। इसके बाद विपिन के दो साथी सूरज और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पहली जुलाई को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रामपुरा निवासी संजय कुमार चौधरी को चकमा देकर एटीएम कार्ड उड़ा ले गए। इसके बाद भरवाड़ा बाजार स्थित शोरूम से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 52 हजार पांच सौ रुपये की मोबाइल और फ्रिज की खरीदारी कर ली। प्राथमिकी दर्ज होने और बैंक से डिटेल मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश की है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमित कुमार, सहायक दारोगा रूपलाल बैठा आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी