सदर व सिमरी में हुई लूट व हत्याकांड का पर्दाफाश, सात शातिर बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा। सदर और सिमरी थाना क्षेत्र में विगत एक माह से लगातार लूट और हत्या की घटना को अं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:48 PM (IST)
सदर व सिमरी में हुई लूट व हत्याकांड का पर्दाफाश, सात शातिर बदमाश गिरफ्तार
सदर व सिमरी में हुई लूट व हत्याकांड का पर्दाफाश, सात शातिर बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा। सदर और सिमरी थाना क्षेत्र में विगत एक माह से लगातार लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। सभी बदमाशों के पास से लूट के 60 हजार रुपये, छह बाइक, दो पिस्टल और पांच कारतूस, एक चाकू सहित लूट की 14 मोबाइल बरामद की गई है। जब्त बाइक में तीन लूट की पाई गई है। पकड़े गए बदमाशों में लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बलभद्रपुर जगदंबा मोहल्ला निवासी अभिषेक साह उर्फ राहुल, अभंडा निवासी मो. अकबर, विशनपुर थानाक्षेत्र के संतपुर तारालाही निवासी सुंदर यादव, बिरौल थानाक्षेत्र के साहो पर्री निवासी व वर्तमान पता लहेरियासराय के बलभद्रपुर मोहल्ला निवासी अनुभव झा उर्फ अभिनव उर्फ विराज उर्फ विराट, साहो पर्री निवासी रघुनंदन ठाकुर और पुरुषोत्तम कुमार एवं बिरौल थानाक्षेत्र के अंगरई डीह निवासी मो. शमशाद शामिल हैं।

बताया जाता है कि 27 मार्च से 28 अप्रैल के बीच लगातार हुई घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। इसमें 30 अप्रैल की शाम सिमरी थानाक्षेत्र के शोभन-एकमी बाइपास सड़क में अभिषेक साह, मो. अकबर और सुंदर यादव को संदिग्ध स्थिति में दबोच लिया गया। जबकि, शेष बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पूछताछ में पकड़े गए तीनों बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने सभी से सख्ती से पूछताछ की। इसमें फरार हुए शेष बदमाशों का नाम व पता बताया। इसके बाद सदर, सिमरी और सिंहवाड़ा थाने की पुलिस सहित तकनीकी सेल ने लगातार छापेमारी कर चार अन्य बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस मुठभेड़ में घायल अनुभव झा गिरोह को कर रहा था लीड : नगर एसपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरोह को अनुभव झा और अभिषेक साह लीड कर रहा था। दोनों पहले से कई आपराधिक मामले में आरोपित है। दोनों पुलिस पर फायरिग भी कर चुका है। इसमें अनुभव झा पुलिस फायरिग में घायल भी हुआ था। काफी दिनों तक इलाज चलने के बाद उसे जेल भेजा गया था। लेकिन, जमानत मिलने के साथ ही अपने साथियों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा। 22 अप्रैल को सदर थानाक्षेत्र के सारामोहनपुर में बहादुरपुर थानाक्षेत्र के रामनगर यादव टोला निवासी स्व. विशेश्वर यादव के पुत्र रामकुमार यादव (25) को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद रामकुमार की बाइक, मोबाइल और रुपये लूटकर फरार हो गए। रामकुमार अपने ससुराल सदर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर से सुबह वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच 28 अप्रैल को सिमरी थानाक्षेत्र के शोभन-एकमी बाइपास सड़क में बाइक सवार दो लोगों को गोली मार दी। इसमें सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के मनिकौली निवासी मिथिलेश भगत का पुत्र गुड्डू कुमार भगत की मौत हो गई। जबकि, उनके साला पतोर ओपी थानाक्षेत्र के कोकट अंदामा निवासी गुड्डू कुमार को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी जान बच गई। बताया जाता है कि दोनों साला-बहनौई मनिकौली से कोकट अंडामा जा रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने गोली मारकर बाइक, पांच हजार रुपये और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। सभी पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत :

नगर एसपी अशोक कुमार ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी ने बेहतर काम किया है। सिमरी थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार, सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह, तकनीकी सेल प्रभारी अखिलेश कुमार सहित आदि पुलिस पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी