विद्यार्थियों की अनुपस्थिति ¨चताजनक : प्रोवीसी

कालेजों में आज कल छात्रों की जो उपस्थिति है वह ¨चता जनक है। अधिकांश विद्यार्थी वर्ग करना नहीं चाहते। फलत: गुणात्मक शिक्षा की बात करना बेमानी है। एमएमटीएम कालेज में एमआइएसएफ की ओर से आयोजित सम्मेलन में सोमवार को प्रोवीसी प्रो. एस मुमताजुद्दीन ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कई कालेज में शिक्षक कम हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 03:01 AM (IST)
विद्यार्थियों की अनुपस्थिति ¨चताजनक : प्रोवीसी

दरभंगा । कालेजों में आज कल छात्रों की जो उपस्थिति है वह ¨चता जनक है। अधिकांश विद्यार्थी वर्ग करना नहीं चाहते। फलत: गुणात्मक शिक्षा की बात करना बेमानी है। एमएमटीएम कालेज में एमआइएसएफ की ओर से आयोजित सम्मेलन में सोमवार को प्रोवीसी प्रो. एस मुमताजुद्दीन ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कई कालेज में शिक्षक कम हैं। लेकिन विषयों के जानकार युवा वर्ग शिक्षा दान करना चाहते हैं तो सरकार को उचित वेतन देकर उसको मौका देना चाहिए। इससे शिक्षा में उन्मुखीकरण व गुणवत्ता आएगी। प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा ने कहा कि रोजगारोमुखी पाठयक्रम तैयार करके छात्रों को शिक्षा देना जरूरी है। इससे उनके भविष्य उज्जवल होंगे। साथ ही उन्हें रोजगार मिलेगा। डा. विनोदानंद झा ने कहा कि छात्रों को नकारात्मक प्रवृत्ति दूर कर सकारात्मक सोच पैदा करना चाहिए। छात्र संगठनों का विस्तार उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर भी होना चाहिए। डा. सुमन कुमार झाकी अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें तत्काल चंद्रभूषण झा संयोजक, ¨पकू कुमार यादव व यासमीन प्रवीण सह संयोजक, पंकज राज कोषाध्यक्ष बनाये गये। इसके साथ ही खुशबू साहीन, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश झा, हिमालय कुमार झा, आशीष कुमार, चंदन कुमार, रितू कुमारी, आभूषण पाठक जिला कमेटी के सदस्य बनाये गये। मौके पर कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों व बेनीपट्टी बस दुर्घटना में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

chat bot
आपका साथी