जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपकारा का लिया जायजा

दरभंगा संस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में गुरुवार को उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:11 AM (IST)
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपकारा का लिया जायजा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपकारा का लिया जायजा

दरभंगा, संस : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में गुरुवार को उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान पुरुष वार्ड, रसोई, जेल अस्पताल का जांच करने के बाद जब महिला वार्ड में निरीक्षण के लिए गए तो महिला बंदी फूलदाय देवी ने सचिव से शिकायत करते हुए कहा कि उसके दो नाबालिग बच्चों राजन व शंभू को घनश्यामपुर थाना ने 15 तारीख को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्हें अभी तक दरभंगा जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है। अभी तक थाने पर ही रखा हुआ है। सचिव ने कहा कि वह तुरंत इस मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करेंगें। कहा कि गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर उन्हें रिमांड किया जाना चाहिए, यदि ऐसा नहीं किया गया है तो गिरफ्तार करने वाले पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला हत्याकांड की आरोपी है। इधर, सचिव ने कैदी पीएलवी को निर्देश दिया की किसी भी बंदी को किसी तरह की समस्या होने पर जेल निरीक्षक पैनल अधिवक्ता को सूचित करें। जेल में कुल 112 पुरुष बंदी, नौ महिला बंदी एवं एक महिला बंदी के साथ दो छोटे बच्चे हैं। मौके पर जेल निरीक्षक पैनल अधिवक्ता कौशल कुमार यादव व पूनम, जेलर मिथिलेश शर्मा, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, संजय कुमार, प्रदीप साफी, रंजय कुमार शर्मा, पीएलवी वजहुल कमर तनवीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी