घायल लोगों की ¨जदगी बचाएं, डरें नहीं

एनडीआरए़फ की टीम ने रविवारको पॉलीटेक्निक ग‌र्ल्स हॉस्टल में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को रोड सेफ्टी , फ‌र्स्ट एड और आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:10 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:10 AM (IST)
घायल लोगों की ¨जदगी बचाएं, डरें नहीं
घायल लोगों की ¨जदगी बचाएं, डरें नहीं

दरभंगा। एनडीआरए़फ की टीम ने रविवारको पॉलीटेक्निक ग‌र्ल्स हॉस्टल में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को रोड सेफ्टी , फ‌र्स्ट एड और आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया। एनडीआरए़फ के इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि दरभंगा जिला आपदा के परिपेक्ष्य में काफी संवेदनशील माना जाता है। क्योंकि भूकंप के जोन 5 में आने के कारण यहां हमेशा भूकंप का खतरा बना रहता है। बाढ़ का भी खतरा मंडराते रहता है। इसलिए सभी लोगों के लिए इनसे होने वाले नुकसान और बचाव के बारे में जानकारी जरूरी है। आजकल सड़क हादसे बहुत हो रहे हैं। जिसमें ज्यादातर दो पहिए वाहन और 15-30 साल के युवक शिकार हो रहे है। इसका मुख्य कारण ज्यादा स्पीड में ड्राइ¨वग करना, रोड सेफ्टी को फॉलो नहीं करना, हैलमेट,सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करना। रोड एक्सीडेंट में व्यक्ति की ज्यादातर मृत्यु हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो जाती है उसका मुख्य कारण उसकी मदद के लिए आगे नही आना और शरीर से ज्यादा मात्रा में खून का निकल जाने के कारण हो जाता है । लोग अभी भी किसी की मदद करने से डरते है कि पुलिस केस बन जाएगा। जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 2015 में आ गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वालों से पुलिस किसी भी प्रकार की पूछ-ताछ नहीं करेगी ना ही कोई केस होगा। मदद करने वाले को उचित पुरस्कार देने का भी प्रावधान है जिससे लोग आगे आकर मदद करे और ¨जदगी को बचाया जाए। प्रशिक्षण टीम में इंस्पेक्टर राजीव रंजन, सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार,हरवीर ¨सह,राजीव कुमार,बबलू बर्मन, रविन्द्र पल, अभिमन्यु कुमार तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य थे।

chat bot
आपका साथी