मिड डे मील में मृत सांप की अफवाह से स्कूल में अफरातफरी

सिंहवाड़ा प्रखंड के अस्थुआ मध्य विद्यालय में बुधवार को मीड डे भोजन में मृत सांप मिलने की सूचना पर बच्चों मे हड़कंप मच गया। उल्टी होने की शिकायत पर अभिभावकों ने दो दर्जन छात्र-छात्राओं में से अनुराग प्रिस श्याम राजू जूली सहित अन्य को सीएचसी में भर्ती कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 02:14 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:34 AM (IST)
मिड डे मील में मृत सांप की अफवाह से स्कूल में अफरातफरी
मिड डे मील में मृत सांप की अफवाह से स्कूल में अफरातफरी

दरभंगा । सिंहवाड़ा प्रखंड के अस्थुआ मध्य विद्यालय में बुधवार को मीड डे भोजन में मृत सांप मिलने की सूचना पर बच्चों मे हड़कंप मच गया। उल्टी होने की शिकायत पर अभिभावकों ने दो दर्जन छात्र-छात्राओं में से अनुराग, प्रिस, श्याम राजू, जूली सहित अन्य को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर वापस कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचंद प्रसाद ने बताया कि दो दर्जन बच्चों के स्वास्थ्य जांच में सांप के जहर का लक्ष्ण नहीं पाया गया है। एक दर्जन बच्चों में दूषित भोजन खाने के कारण फूड प्वाइजनिग की शिकायत मिली है। इसके कारण उल्टी व पेट दर्द की शिकायत थी। सभी खतरे से बाहर हैं। बताया कि बुधवार की दोपहर अस्थुआ गांव में सोशल साइट के माध्यम से अफवाह फैलाई गई की मध्य विद्यालय के एमडीएम में मरा हुआ जहरीला सांप पाया गया है। सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय पहुंची। आनन-फानन में परिजन बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंचे। बताया जाता है कि पहले राउंड में वर्ग पांच तक के तीन सौ छात्रों ने भोजन किया था। दूसरे राउंड के भोजन दौरान नाली से एक जिदा सांप निकलने के बाद उसे डंडे व पत्थर से मारने का प्रयास किया गया। लेकिन, तब तक सांप भाग गया। इस बीच अफवाह फैल गई कि एमडीएम में ही सांप प्रवेश कर गया। इसी बात को गलत ढंग से सोशल साइट पर फैला दिया गया। बाद में खाना को फेंकवा दिया गया। इधर, बीडीओ कुमार ने बताया कि सांप मिलने की सूचना अफवाह है। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं।

-------------

chat bot
आपका साथी