गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक आस्था का प्रतीक

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्य प्रशासनिक भवन पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने झंडोत्तोलन किया। कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी लोकतांत्रिक आस्था का प्रतीक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 01:32 AM (IST)
गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक आस्था का प्रतीक
गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक आस्था का प्रतीक

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्य प्रशासनिक भवन पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने झंडोत्तोलन किया। कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी लोकतांत्रिक आस्था का प्रतीक है। यह हमें लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। भारत विचारों का देश है, ऋषियों मुनियों की धरती है । हम ॠषि- मुनियों की संतान हैं। उनके विचारों के साथ ही जीते हैं। आज का दिन अपने कार्यों के साथ लोकहित के बारे में सोचने का होता है। लोकतंत्र इसी पर चलता है। हम सभी राष्ट्र के लिए समर्पित हैं और राष्ट्र संस्था से बनता है। संस्था जितनी मजबूत होगी राष्ट्र उतना ही मजबूत होगा। इसीलिए हम जिस संस्था में रहते हैं, उसे मजबूत बनाने में अपने को समर्पित करना चाहिए। झंडोत्तोलन स्थल पर तीस पाल्यों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया। कुलपति, प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव के साथ अभिषद सदस्य सह विधायक संजय सरावगी, प्रो. विनोद चौधरी, डॉ. वैद्यनाथ चौधरी, मीना झा के द्वारा सभी को नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्यशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ममता रानी ठाकुर, पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. एलके सिंह काब्या के नेतृत्व में संगीत विभाग की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। स्नातकोत्तर विभागों मुख्य भवन पर प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया। कहा कि इस पावन अवसर पर सभी शिक्षकों को लाकडॉउन की अवधि में शिक्षण कार्य में उनके योगदान के लिए बधाई देती हूं। इधर वहीं कुलपति निवास पर पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों की उपस्थिति में कुलपति ने झंडोत्तोलन किया। कर्मचारी संघ एवं छात्र संघ कार्यालय पर कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद ने झंडोत्तोलन किया। विभिन्न पुरुष छात्रावासों में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. अशोक कुमार झा, महिला छात्रावास में प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काब्या एवं बीएड रेगुलर कोर्स में निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय प्रो. अशोक मेहता ने झंडोत्तोलन किया।

-----------

chat bot
आपका साथी