सीए की परीक्षा में राखी को सफलता

दरभंगा । स्थानीय बेला शंकर की रहने वाली राखी राय ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी की प्रवेश परीक्षा को पास कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 01:49 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 01:49 AM (IST)
सीए की परीक्षा में राखी को सफलता
सीए की परीक्षा में राखी को सफलता

दरभंगा । स्थानीय बेला शंकर की रहने वाली राखी राय ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी की प्रवेश परीक्षा को पास कर लिया है। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही राखी के परिवार में खुशियां छा गई। व्यवसायी पिता राम कुमार यादव व गृहिणी माता शिल्पी राय यादव की खुशियों का ठिकाना नहीं। दोनों अपनी बिटिया की सफलता से बेहद खुश हैं। राखी ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। अपने पहले प्रयास में राखी 3 अंक से सफलता से वंचित रह गई थी। अपनी सफलता पर राखी ने कहा कि यह सफलता उसके लिए काफी मायने रखती है, लेकिन अभी काफी कुछ करना है। यह तो मात्र प्रवेश परीक्षा थी, अभी इंटरमीडिएट व फाइनल क्वालिफाई करना है जिसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। राखी ने कहा कि यह सफलता उसके परिवारजनों, मित्रों व शिक्षकों के सहयोग व स्नेह से ही संभव हो सका है। राखी ने स्थानी मेडोना इंग्लिश स्कूल से 2015 में दसवीं तक पढ़ाई की। इसके बाद 2017 में बेला पब्लिक स्कूल से बारहवीं करने के बाद वह सीए की तैयारी करने पटना निकल गई। अपनी मेहनत की बदौलत उसने वह कर दिखाया जो करना चाहती थी। राखी की सफलता से खुश माता-पिता का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उसने अपनी सफलता से हमारा मान बढ़ाया है।

chat bot
आपका साथी