अवैध शराब के धंधे से अर्जित संपत्ति की जाएगी जब्त

दरभंगा । शराब कारोबारियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई जाएगी। ऐसे कारोबारी जिसने शराब के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 01:26 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 01:26 AM (IST)
अवैध शराब के धंधे से अर्जित संपत्ति की जाएगी जब्त
अवैध शराब के धंधे से अर्जित संपत्ति की जाएगी जब्त

दरभंगा । शराब कारोबारियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई जाएगी। ऐसे कारोबारी जिसने शराब के धंधा से अकूत संपत्ति अर्जित की है, उसकी संपत्ति को पीएमएलए के तहत अब जब्त की जाएगी। इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को ऐसे कारोबारियों को चिन्हित करने को कहा गया है। उक्त आदेश बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने दी। समाहरणालय एनआइसी में मौजूद मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार से इस संबंध में कई जानकारी ली गई। मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। थाना स्तर पर कारोबारियों की सूची बनाने को कहा गया। जो एक बार से अधिक जेल जा चुका है अथवा एक से अधिक मामले में आरोपित है उसके जमानत को रद कराने को कहा। इसके लिए साक्ष्य के साथ कोर्ट में आवेदन देने को कहा गया। शराब बंदी अभियान में लापरवाही बरतने वाले चौकीदारों को बर्खास्त करने को कहा गया। साथ ही पोषक क्षेत्र के थानेदार पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। विदेशी शराब पर नकेल कसने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में नाका लगाने और सघन चेकिग अभियान चलाने को कहा गया। देसी शराब की बिक्री की सूचना स्थानीय चौकीदार से प्राप्त करने को कहा गया। सूचना छुपाने पर त्वरित बर्खास्त करने को कहा। नेपाली शराब पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र और बॉर्डर स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सख्ती बरतने को कहा। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से सख्ती के साथ सघन अभियान चलाने को कहा। भीड़ को रोकने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने आदि को लेकर पहले की तरह ही अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। कंटेनमेंट जोन का फिर से जायजा लेने को कहा। जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी