राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

आदर्श उच्च विद्यालय अतिहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:35 AM (IST)
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

दरभंगा। आदर्श उच्च विद्यालय अतिहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक शाकिर हुसैन ने विस्तार से पटेल साहब के बारे में विचार रखा। राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का जो काम सरदार साहब ने किया वह भुलाया नही जा सकता है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा की राष्ट्र के आगे न कोई जाति है, न कोई धर्म है। सबसे पहले प्रभात फेरी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निकाला गया। बच्चों ने एकता दौड़ में भाग लिया। नेहा, स्वेता, रश्मि ने भाषण से खूब तालियां बटोरी। दसवीं की छात्रा नेहा ने सभी बच्चों को राष्ट्र के नाम शपथ भी दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन अरूण कुमार मंडल ने किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में संतोष कुमार यादव, डॉ. नीरज सागर, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, आनन्द मोहन, अनंत कुमार, मनोज कुमार झा आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उमेश यादव के द्वारा दिया गया।

------------------------------

chat bot
आपका साथी