एमएलएसएम एलुमनी एसोसिएशन के मार्गदर्शक बने प्रो. प्रेममोहन मिश्रा

एमएलएसएम कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक शुक्रवार को रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 01:42 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 01:42 AM (IST)
एमएलएसएम एलुमनी एसोसिएशन के मार्गदर्शक बने प्रो. प्रेममोहन मिश्रा
एमएलएसएम एलुमनी एसोसिएशन के मार्गदर्शक बने प्रो. प्रेममोहन मिश्रा

दरभंगा । एमएलएसएम कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक शुक्रवार को रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान एलुमनी एसोसिएशन पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से एलुमनी एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन कराने हेतु सबों ने अपनी स्वीकृति दी। एलुमनी एसोसिएशन को सही तरीके से चलाने के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने एक तदर्थ समिति का गठित किया, जिसमें प्रो. प्रेममोहन मिश्रा को मार्गदर्शक, मनीष राज को संयोजक एवं संतोष कुमार चौधरी को सहसंयोजक बनाया गया। वही मनीष को एलुमनी संघ की नियमावली बनाने के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रो. मिश्रा ने कहा कि कॉलेज के विकास में महाविद्यालय प्रशासन से ज्यादा महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र ¨चतित रहते है। महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सभी दिशाओं में अपने-अपने क्षेत्रों में अव्वल है। कहा कि जितने भी पूर्ववर्ती छात्र जहां-जहां है उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें अगली मीटिंग में आमंत्रित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी