पूछ रहे लोग, कब मिलेगी जलजमाव से निजात

बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के धेरुख गांव स्थित वार्ड 28 में लोग जलजमाव से परेशान हैं। कहने को तो क्षेत्र नगर परिषद के अधीन है लेकिन नगरीय सुविधाओं से क्षेत्र वंचित है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:10 AM (IST)
पूछ रहे लोग, कब मिलेगी जलजमाव से निजात
पूछ रहे लोग, कब मिलेगी जलजमाव से निजात

दरभंगा । बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के धेरुख गांव स्थित वार्ड 28 में लोग जलजमाव से परेशान हैं। कहने को तो क्षेत्र नगर परिषद के अधीन है, लेकिन नगरीय सुविधाओं से क्षेत्र वंचित है। लोगों को इसका बड़ा मलाल है। स्थिति यह है कि वार्ड की चार गलियों को पार करना लोगों ने लिए मुश्किल हो चुका है। जलजमाव व कीचड़ से इन गलियों की हालत नारकीय हो चुकी है। स्थिति इतनी बदहाल है कि एक गली से लोगों ने गुजरना ही बंद कर दिया। लोगों ने आने-जाने के लिए दूसरे रास्ते का उपयोग शुरू कर दिया। बता दें कि वार्ड 28 में राम किशोर राय के घर से गोपाल झा के घर तक करीब दो सौ फीट में जलजमाव कि स्थिति से रास्ता पार करना मुश्किल हो चुकी है। इसी तरह, लाल झा के घर से राधा-कृष्ण मंदिर तक जलजमाव से लोग त्रस्त हैं। वहीं, शंभू शरण झा के घर से रेलवे लाईन तक भीषण जलजमाव से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। अमरनाथ झा के घर से प्रमोद झा के घर तक जलजमाव व कीचड की स्थिति ऐसी है कि लोगों ने इस गली से गुजरना ही बंद कर दिया है। यहां करीब डेढ़ से दो फीट जलजमाव है। वार्ड में रहने वाले रविकांत झा, सरोज झा, अमर नाथ झा, राजीव राय, शिव शंकर प्रसाद, अप्पु प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नगर परिषद बनने के एक दशक होने को है, लेकिन जो विकास होना चाहिए, वह अब तक जमीन पर दिख नहीं रहा है। मुख्य रास्ते को तो पीसीसी ढ़लाई किया गया है, लेकिन नाला निर्माण नहीं होने से वार्ड के विभिन्न गलियों में जलजमाव की समस्याओं से लोग त्रस्त हैं। लोगों का कहना है कि सबसे पहले नाला बनाकर जल निकासी कि समस्याओं को हल किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लोगों का यह भी कहना है कि शीघ्र ही जल निकासी कि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अब आम लोग चुप बैठने वाले नहीं है। नगर परिषद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदेही नगर प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी