स्मृति दिवस पर याद किए गए जनकवि नागार्जुन

जन संस्कृति मंच की ओर से कबीरचक स्थित नागार्जुन नगर में स्मृति दिवस पर जनकवि बाबा नागार्जुन और भोजपुर के जनकवि दुर्गेन्द्र अकारी को याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 01:05 AM (IST)
स्मृति दिवस पर याद किए गए जनकवि नागार्जुन
स्मृति दिवस पर याद किए गए जनकवि नागार्जुन

दरभंगा । जन संस्कृति मंच की ओर से कबीरचक स्थित नागार्जुन नगर में स्मृति दिवस पर जनकवि बाबा नागार्जुन और भोजपुर के जनकवि दुर्गेन्द्र अकारी को याद किया गया। इस अवसर पर बाबा नागार्जुन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर समकालीन चुनौती के संपादक डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ने कहा कि मौजूदा बर्बर फासीवादी उन्माद एवं उत्पात के दौर में हमारे जनान्दोलनों के आगे-आगे मशाल दिखानेवाले भारतीय क्रांति के जनकवि नागार्जुन ही हैं, जिनसे हमें हमेशा प्रेरणा मिलती रहती है।Þजसम के जिला सचिव डॉ. रामबाबू आर्य, राज्य उपाध्यक्ष कल्याण भारती, राम नारायण पासवान, डॉ. संतोष कुमार यादव, पवन कुमार यादव, हेमन्त कुमार, बबिता कुमारी, संगीता कुमारी, रोहित कुमार, मो. दुलारे आदि ने भी अपने विचार रखे।

-----------------------------------

chat bot
आपका साथी