कोसी महासेतू के लोकार्पण के बाद लोगों ने आपस में बांटी खुशियां

दरभंगा। सालों पुराना सपना कोसी नदी पर रेल महासेतू पुल बनने और उसके उद्घाटन के बाद स्थान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:15 AM (IST)
कोसी महासेतू के लोकार्पण के बाद लोगों ने आपस में बांटी खुशियां
कोसी महासेतू के लोकार्पण के बाद लोगों ने आपस में बांटी खुशियां

दरभंगा। सालों पुराना सपना कोसी नदी पर रेल महासेतू पुल बनने और उसके उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय टावर पर ढोल-नगाड़ा बजाया। लोगों के बीच लड्डू बांटकर उत्सव मनाया।

मौके पर नगर विधानसभा संयोजक आदित्य नारायण 'मन्ना' ने कहा कि मिथिला वासियों का 86 साल पुराना सपना साकार हुआ है। 1887 में निर्मित कोसी रेल पुल के 1934 के भूकंप में ध्वस्त होने से मधुबनी से सुपौल का संपर्क टूट गया था। इस कारण दरभंगा, मधुबनी के लोगों को समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया होकर सुपौल जाना पड़ता था। इसमें काफी वक्त लगता था। अब समय की बचत होगी। कोसी महासेतु की सौगात देकर दो भाग में बंटे मिथिला को पीएम मोदी ने एक कर दिया।

जिला मंत्री उमेश चौधरी ने कहा की हम मिथिलावासी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट करते हैं। मौके पर भाजपा जिला मंत्री उमेश चौधरी,आइटी सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी मुकुंद चौधरी,रामकुमार झा,अंकुर गुप्ता,मीना झा,सुबोध चौधरी,रामउदित चौधरी,अजय मिश्रा,प्रदीप मंडल,श्रवण महतो,विकास चौधरी,सुशील झा,आशुतोष कुमार''आशु'',अशोक साह,संजीव राऊत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी