केवटी में पिकअप ने किशोर को रौंदा, मौत

दरभंगा। दरभंगा-जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी पर केवटी प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार की सुब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 12:44 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:44 AM (IST)
केवटी में पिकअप ने  किशोर को रौंदा, मौत
केवटी में पिकअप ने किशोर को रौंदा, मौत

दरभंगा। दरभंगा-जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी पर केवटी प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन (बीआर 32 जे - 1975) ने एक 12 वर्षीय किशोर को रौंद दिया। किशोर शेखपुरदानी पंचायत के नयाटोला हुलास गांव निवासी मो. इफ्तखार का पुत्र मो. शहवाज था। घटना के बाद प्रखंड मुख्यालय के समीप मौजूद लोगों में अफरा - तफरी मच गई । सूचना मिलते ही सीओ अजीत कुमार झा व केवटी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सअनि हरेन्द्र साह एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर चालक को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर की। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया। बताया गया है कि शहवाज बुधवार की सुबह अपनी मां नाजो खातून के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए घर नयाटोला हुलास से प्रखंड मुख्यालय आया हुआ था। यहां पहुंचने के बाद गुरू गोविद सिंह की जयंती को लेकर छुट्टी होने की जानकारी मिलने पर मां के साथ घर वापस जाने हेतु गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पार जैसे ही कर रहा था कि रहिका से दरभंगा की ओर आ रहे पिकअप वैन की चपेट में आ गया। किशोर अपने माता-पिता के पांच संतानों तीन भाई और दो बहन में सबसे छोटा था। मां नाजो खातून का रो- रोकर बुरा हाल बना था। इस दौरान बीडीओ मो. माहताब अंसारी ने तत्काल मृतक के मां नाजो खातून को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया। सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के स्वजन को आपदा मद से मिलनेवाली चार लाख की सहायता राशि व मुखिया परमेश्वर साह ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नकद तीन हजार रुपये देने की बात कही। उधर, शहवाज की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंचा कि लोग गमगीन हो गए और गांव में मातम छाने के साथ - साथ स्वजनों में कोहराम मच गया। -

chat bot
आपका साथी