महावीरी झंडा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जिला के चर्चित 52 वां दोघरा लतराहा महावीरी झंडा महोत्सव में पूजा-अर्चना को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:55 PM (IST)
महावीरी झंडा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महावीरी झंडा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दरभंगा । जिला के चर्चित 52 वां दोघरा लतराहा महावीरी झंडा महोत्सव में पूजा-अर्चना को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा था। इस मौके पर दोघरा पुरानी बाजार के सड़क के पूर्वी किनारे पर बने महावीर चबूतरे पर सर्वप्रथम दोघरा एवं लतराहा गांव के गगनचुंबी विशाल महावीरी झंडा को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने अपने कंधों पर जुलूस व गाजेबाजे के साथ पूजास्थल पर लेकर पहुंचे। महावीरी झंडा की ऊंचाई 155 एवं 156 फीट बताई गई। वहीं सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के बड़ी सौड़िया व नागरडीह से जुलूस में सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिला जयशिव का जयघोष करते पूजा स्थल तक पहुंचे। जाले, रेवढा, बेनीपट्टी, औराई, कटरा, धनोर, बाजपट्टी, मधुबन आदि अखाड़ा के लोग इस मौके पर पहुंचकर झझिया नृत्य किए। महोत्सव स्थल के चार किलोमीटर के क्षेत्र में जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वज्रवाहन व अग्निशमन दस्ता गाड़ी की तैनाती की गई। थानाध्यक्ष उमेश कुमार विधि-व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। पुलिस लाइन से महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ-साथ ¨सहवड़ा, सिमरी, केवटी, कमतौल, सदर आदि थानाध्यक्ष के साथ-साथ रेपिड एक्सन फोर्स, कमांडो दस्ता की भी तैनाती की गई थी। मौके पर एसडीओ सदर राकेश कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनुज कुमार, कमतौल पुलिस निरक्षक उमेशचन्द्र तिवारी, सदर अजय कुमार झा, बीडीओ जाले राजेश कुमार, बीडीओ बोखरा अमरेंद्र पंडित, थानाध्यक्ष नानपुर प्रमोद कुमार, सीओ जाले कमल कुमार आदि मौजूद थे। वहीं, विधायक जीवेश कुमार महोत्सव स्थल पर श्रद्धालुओं से रूबरू होते रहे।

chat bot
आपका साथी