राष्ट्र की रक्षा में शहीद होना गर्व की बात : सीआइएसएफ

दरभंगा। सिमरी बासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय परिसर में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से कुंवरपट्टी निवासी शहीद अमरनाथ प्रसाद सिंह के स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन को स्मरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 12:06 AM (IST)
राष्ट्र की रक्षा में शहीद होना गर्व की बात : सीआइएसएफ
राष्ट्र की रक्षा में शहीद होना गर्व की बात : सीआइएसएफ

दरभंगा। सिमरी बासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय परिसर में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से कुंवरपट्टी निवासी शहीद अमरनाथ प्रसाद सिंह के स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन को स्मरण किया गया। मुखिया विश्वनाथ पासवान ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि देशभक्ति की सच्ची निष्ठा अमरनाथ के हृदय में जागृत थी। बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षा प्राप्त कर देश की सुरक्षा में तैनात शहीद अमरनाथ से स्कूल के बच्चे व अभिभावक को प्रेरणा लेने की जरूरत है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी विक्रमादित्य ने कहा कि 5 नवंबर को महाराष्ट्र के नगोशाने में गैस क्रैकर प्लांट की यूनिट में आग लगने के बाद फंसे सीआइएसएफ के जवान को सुरक्षित बाहर निकालने के दौरान अपने साहस के बल का परिचय देकर शहीद अमरनाथ वीर गति को प्राप्त हो गए थे। शिवनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि शहीद अमरनाथ को मेधावी छात्र के रूप मे हमेशा याद किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर सीआइएसएफ प्रत्येक वर्ष स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद को सम्मान देती है, यह हम सब के लिए गर्व की बात है। मरणोपरांत शहीद की पत्नी किरण देवी को पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के हाथों वीर चक्र से सम्मानित किया था। राष्ट्रीय गीत से प्रारंभ कार्यक्रम में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान, आरती, सना आफरीन को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक तौहीद आलम ने कहा कि इनकी वीरता एवं देश भक्ति से विद्यालय परिवार हमेशा अलंकृत रहेगा। मौके पर शहीद की विधवा किरण देवी, पुत्र राघवेंद्र प्रसाद सिंह, पुत्री सोनी कुमारी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। मौके पर जदयू अकलियत कमेटी अध्यक्ष सरफराज आलम, उप मुखिया सत्तो ठाकुर, गुड्डू कुमार, फूल सिंह आदि मौजूद थे।

--------------------------

chat bot
आपका साथी