संभावित बाढ़ को देखते हुए डीडीसी ने कई गांवों का किया दौरा, दिए निर्देश

दरभंगा। विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश संभावित बाढ़ का खतरा और करेह व बागमती नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:28 AM (IST)
संभावित बाढ़ को देखते हुए डीडीसी ने कई गांवों का किया दौरा, दिए निर्देश
संभावित बाढ़ को देखते हुए डीडीसी ने कई गांवों का किया दौरा, दिए निर्देश

दरभंगा। विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश, संभावित बाढ़ का खतरा और करेह व बागमती नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है। इसी क्रम में सोमवार को डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने सिरनियां, अकराहा, नयाटोला आदि गांवों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सिरनियां, पश्चिमी विलासपुर तटबंध का भी मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आम जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संभावित परिस्थितियों से हर-हाल में निपटने को लेकर तैयार रहने को कहा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी जानकारी ली। मौके पर डीडीसी ने मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार और अंचलाधिकारी कमल प्रसाद साह को संभावित बाढ़ के मद्देनजर हर तैयारी पूरा कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने शरणस्थली, सामुदायिक किचेन, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, जेनरेटर की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड व अंचल समेत थानाध्यक्षों को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा। इसके अलावा तटबंध की 24 घंटे निगरानी करने की बात कहीं। उन्होंने अकराहा पुल के एप्रोच पथ के दोनों किनारे जगह-जगह वर्षा के पानी के कटाव से बने होल को मिट्टी व ईंट की टुकड़ी से अविलंब भरने का निर्देश संबंधित विभाग के इंजीनियर को दिया। वहीं, उन्होंने वर्षा के कारण या अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हुए स्थल पर लाल पट्टी लगाने, उक्त स्थल पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया। मौके पर मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत के मुखिया मो. लालबाबू मौजूद थे।

----------------

chat bot
आपका साथी