सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने शुरू की भूख हड़ताल

बहेड़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर मंगलवार को सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में हकरु लालदेव के नेतृत्व में भूख हड़ताल शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 01:28 AM (IST)
सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने शुरू की भूख हड़ताल
सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने शुरू की भूख हड़ताल

दरभंगा । बहेड़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर मंगलवार को सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में हकरु लालदेव के नेतृत्व में भूख हड़ताल शुरू किया। सभी भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने एवं 1 एकड़ जमीन खेती के लिए अविलंब देने, ज्योति नगर पधारी में वर्षों से बसे गरीब भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, सभी गरीब को राशन केरोसिन देने, जल नल योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने, हर परिवार को स्वच्छ पानी देने, पधारी के अग्नि पीड़ित महादलित परिवार को सरकारी सहायता एवं आवास देने, ज्योति नगर को मुख्य सड़क से जोड़ने, शौचालय निर्माण कराने वाले लाभार्थी को भुगतान अविलंब करने, ज्योति नगर में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एवं सभी मजदूरों को काम देने आदि शामिल है। अनशन पर निशारूल, आसमा खातून, मोहम्मद इस्लाम, लक्ष्मी राम, परमेश्वर राम, राम विलास राम, उपेंद्र राम, रामचंद्र राम, बुधनी देवी, माला देवी, रामवति देवी, प्रमोद राम, गीता देवी, मरनी देवी, मगनु राम, सज्जन राम, भादू राम, सुखीराम आदि बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी