चौकीदार एवं दफादार को अब किया जाएगा हाइटेक

दरभंगा जिले के तमाम चौकीदार एवं दफादार को अब हाइटेक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 01:02 AM (IST)
चौकीदार एवं दफादार को अब किया जाएगा हाइटेक
चौकीदार एवं दफादार को अब किया जाएगा हाइटेक

दरभंगा। दरभंगा जिले के तमाम चौकीदार एवं दफादार को अब हाइटेक किया जाएगा। उसे आधुनिक व भौतिकवादी युग में लाने की कवायद एसएसपी मनोज कुमार ने शुरू कर दी है। शनिवार को जिले में पहली बार नेहरू स्टेडियम परिसर में डीएम डॉ. चंद्रशेखर ¨सह एवं एसएसपी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित कर चौकीदार और दफादार को प्रशिक्षित किया गया। डीएम ने कहा कि आप ईमानदारी से काम करें, हम आपकी तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी को अनुशासन में रहकर ड्यूटी करना होगा। अनुशासनहीनता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा कि समय पर सभी को वेतन मिले इसके लिए काम किया गया है। अगर कोई चौकीदार सेवानिवृत्त होने के दो माह पहले अपने किसी रिश्तेदार को नौकरी देने के लिए नामित करते हैं तो उनके प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। सरकार के निर्देश के अनुकूल इस पर कार्य किया जा रहा है। एसएसपी ने चौकीदारों व दफादारों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। कहा कि आप को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। सभी को स्मार्ट मोबाइल चलाने की नसीहत दी। कहा कि जिनके पास नहीं वे अपने परिवार के लोगों के मोबाइल से हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें व फोटो अपलोड करें। त्वरित कार्रवाई होगी। सभी चौकीदारों को उन्होंने कम से कम एक-एक सक्रिय अपराधी का नाम, फोटो व मोबाइल नंबर बताने का टास्क दिया। गांव में अचानक गरीब से अमीर बने लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया। कहा कि अपराधियों से संगत रखने के आरोप में कोई पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक शिकायत पेटी की व्यवस्था की गई थी। सभी चौकीदारों व दफादारों ने कागज पर सुझाव लिखकर शिकायत पेटी में गिरा दिया। कार्यशाला में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, मुख्यालय एसडीपीओ पीके सिन्हा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी