दरभंगा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, मौत, सड़क जाम, आगजनी

विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के बेला कंगवा गुमटी के पास गुरुवार को शौचालय सफाई करने वाले टैंकर लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 May 2022 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 12 May 2022 01:34 AM (IST)
दरभंगा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, मौत, सड़क जाम, आगजनी
दरभंगा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, मौत, सड़क जाम, आगजनी

दरभंगा । विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के बेला कंगवा गुमटी के पास गुरुवार को शौचालय सफाई करने वाले टैंकर लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया चुनाभट्टी निवासी राधे गोविद ठाकुर (63) अपनी पुत्री नंदनी कुमारी (35) के साथ परिवार में आयोजित मुंडन सामग्री की खरीदारी करने कटहलबाड़ी बाजार गए थे। वहां से खरीदारी कर दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच नंदनी शौचालय टैंकर (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर09जीए-7225) पीछे से रौंदते हुए निकल गया। लोगों को पीछे आता देख चालक टैंकर व ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोग जख्मी पिता-पुत्री को उठाकर डीएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, दर्दनाक घटना होने से स्थानीय लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आगजनी कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम रहने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। वाहन चालक व यात्री घंटों परेशान रहे। देर शाम में मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर नाराज लोग जाम हटाने को तैयार हुए। इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

वहीं सूचना से स्वजनों में चीख पुकार मच गई। महिलाओं की चीत्कार अंधेरे के सन्नाटे को चीरने लगीं। पिता-पुत्री की मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया, जिसने सुना वही डीएमसीएच की ओर दौड़ पड़ा। चारों तरफ अफरातफरी मची रही। डीएमसीएच पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया। राधे गोविद ठाकुर होमगार्ड जवान से सेवानिवृत थे। उनकी पुत्री नंदनी चुनाभट्टी मोहल्ला में ही रह रही थी। वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप काफी चर्चित थी। नंदनी के पति गिरधारी ठाकुर दहाड़ मारकर रो रहे थे। कह रहे थे अब उनके दो पुत्र और दो पुत्रियों कौन देखेगा। इधर, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टैंकर को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। खास बातें:-

- विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के बेला कंगवा गुमटी के पास घटी घटना, स्थानीय लोगों के खदेड़ने पर चालक शौचालय टंकी सफाई करने वाले टैंकर व ट्रैक्टर को छोड़कर हुआ फरार

- बेटी के साथ परिवार में आयोजित मुंडन संस्कार के लिए सामग्री की खरीदारी कर लौट रहे थे चुनाभट्ठी निवासी राधे गोविद ठाकुर

chat bot
आपका साथी