चिकित्सा शिविर का ग्रामीण लोगों को मिल रहा फायदा : आयुक्त

महिया महोत्सव के अवसर पर महिया गांव में रविवार को रूद्र सावित्री फाउंडेशन के बैनर तले एक दिवसीय चिकित्सा जांच तथा बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:44 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:44 AM (IST)
चिकित्सा शिविर का ग्रामीण लोगों को मिल रहा फायदा : आयुक्त
चिकित्सा शिविर का ग्रामीण लोगों को मिल रहा फायदा : आयुक्त

दरभंगा। महिया महोत्सव के अवसर पर महिया गांव में रविवार को रूद्र सावित्री फाउंडेशन के बैनर तले एक दिवसीय चिकित्सा जांच तथा बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार ¨सह ने किया। इस दौरान आयुक्त मयंक वरवड़े ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम के आयोजन से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ¨सह ने कहा कि महिया महोत्सव के अवसर पर पूर्व में खेल का आयोजन होता था लेकिन इस बार चिकित्सा शिविर के आयोजन से लोगों को फायदा मिल रहा है। इस तरह के शिविर हर पंचायतों में लगाई जानी चाहिए। वहीं, विवेक ¨सह ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र में जहां लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती है। रोटरी क्लब एवं रूद्र सावित्री फाउंडेशन तथा दरभंगा चिकित्सा विभाग धन्यवाद के पात्र हैं जो ऐसा आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुंचा रहे है। इस दौरान चिकित्सा शिविर में अलग-अलग काउंटर पर मरीजों को देखने के साथ साथ दवा वितरण की व्यवस्था की गई थी। वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिया में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 40 छात्राएं शामिल हुई। सफल छात्र-छात्राओं को प्रधान सचिव ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला पार्षद माधव झा, प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा, अशोक यादव, पीएससी प्रभारी डॉक्टर सत्येंद्र मिश्र, डॉ. केसी महासेठ, जितेंद्र ¨सह आदि लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

--------------

chat bot
आपका साथी