पीड़िता की मदद में उठने लगे हाथ

डीएमसीएच में इलाजरत पीड़तिा बच्ची की मदद में लोगों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए है। यह देख पीड़तिा के परिजन तो खुश है लेकिन आरोपित को फांसी की सजा दिलाने तक वे लोग चैन से नही बैठेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 02:03 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:10 AM (IST)
पीड़िता की मदद में उठने लगे हाथ
पीड़िता की मदद में उठने लगे हाथ

दरभंगा । डीएमसीएच में इलाजरत पीड़तिा बच्ची की मदद में लोगों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए है। यह देख पीड़तिा के परिजन तो खुश है, लेकिन आरोपित को फांसी की सजा दिलाने तक वे लोग चैन से नही बैठेंगे। इधर, अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मंगलवार को पीड़िता के उपचार का जायजा लेते दिखे। वहीं, मानव सेवा समिति के संस्थापक प्रो. जयशंकर झा भी पीड़तिा की मदद को ले डीएमसीएच पहुंचे। प्रो. झा ने डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में पहुंचकर पीड़िता से मिलकर की और उसका हाल जाना। प्रो. झा ने बच्ची को फल, टॉफी और बिस्किट का पॉकेट दिया। प्रो. झा ने पीड़तिा के पिता को संस्थान की ओर से आíथक सहायता के तौर पर दस हजार रुपये दिए। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म एक बदनुमा दाग है, कलंक है मानवता पर। लेकिन जिस प्रकार से एक वहशी दरिदे ने इस बच्ची के साथ ऐसा कार्य किया, उसके लिए सख्त से सख्त सजा की जरूरत है। मौके पर प्राचार्य डॉ. एचएन झा, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. वीएस प्रसाद, लनामिवि के संस्कृत स्नात्तकोत्तर विभागाध्यक्ष प्रो. जीवानंद झा, प्रो. उदयशंकर मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी