घनश्यामपुर में फिर से बाढ़ ने दी दस्तक, कई इलाके जलमग्न

कमला-बलान नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से घनश्यामपुर के कई गांव दोबारा बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। बाढ़ का पानी कुमरौल के टूटान होकर घनश्यामपुर के विभिन्न गांवों में फैलने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 06:33 AM (IST)
घनश्यामपुर में फिर से बाढ़ ने दी दस्तक, कई इलाके जलमग्न
घनश्यामपुर में फिर से बाढ़ ने दी दस्तक, कई इलाके जलमग्न

दरभंगा । कमला-बलान नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से घनश्यामपुर के कई गांव दोबारा बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। बाढ़ का पानी कुमरौल के टूटान होकर घनश्यामपुर के विभिन्न गांवों में फैलने लगा है। जिससे कुमरौल, बुढे़ब, लगमा, गनौन, पाली, अहिराईन, र्कोथू पूर्वी, पश्चिमी आदि पंचायतों के सैकड़ों लोगों के घरों में बाढ़ प्रवेश कर गया है। नदी के दोनों तटबंध के बीच बसे लगभग एक दर्जन गांव टापू में तब्दील हो गए है। बाउर, नवटोलिया, कनकी मुसहरी, बैजनाथपुर, कैथाही, रसियारी, पुनर्वास टोल, जमरी डीह, मुसहरी आदि गांव का सड़क संर्पक भंग हो गया है। प्राथमिक विद्यालय कनकी मुसहरी, नवटोलिया, कैथाही, जमरीडीह, मुसहरी, मध्य विद्यालय बाउर कन्या आदि में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाउर-घनश्यामपुर आरईओ सड़क पर चार फीट से छह फीट तक पानी बह रहा है। जान बचाने के लिए लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। गांव में बाढ़ आने से चारों तरफ अफरा-तफरी मची है। खेत-खलिहान, घर, चापाकल, शौचालय आदि डूबने से भोजन सामाग्री, पेयजल, पशुचारा आदि का संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि 27 स्थानों पर सामुदायिक किचेन संचालित है। 30 नावों का परिचालन किया जा रहा है।

-------------------

chat bot
आपका साथी