जुलाई तक ही मिला है खाद्यान्न

हाल जविप्र दुकानों का संत ज्ञानेश्वर, मनीगाछीखाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बावजूद व्यवस्था की लाचारी ने सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 03:02 AM (IST)
जुलाई तक ही मिला है खाद्यान्न

दरभंगा । हाल जविप्र दुकानों का

संत ज्ञानेश्वर, मनीगाछीखाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बावजूद व्यवस्था की लाचारी ने सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। प्रत्येक नागरिक को निवाला उपलब्ध कराने का दावा विभागीय पेंच व अनियमिता के साथ ही लचर तंत्र के कारण जन वितरण प्रणाली अपने हिसाब से चल रही है। दुकानदार जब खाद्यान्य व मिट्टी का उठाव करता है तो एक से दो दिन ही सामानों की बॅटवारा करते हैं बॉकी दिन अन्य काम करते हैं। दैनिक जागरण की टीम ने ऑन द स्पॉट के तहत शुक्रवार को राघोपुर पश्चिमी, राघोपुर उत्तरी, बलौर एवं ब्रहमपूरा-भटपूरा पंचायत के करीब आधा दर्जन जनवितरण प्रणाली दुकानों की हकीकत का जायजा लिया। विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार प्रातरू 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खोलने प्रावधान है। ल किन, अलग-अलग दुकानों की अपनी-अपनी तस्वीर दिखी। प्रस्तुत है दुकानों का हाल :-12.30 बजे : राघोपुर पश्चिमी पंचायत की अनुज्ञप्ति संख्या-84/07 के तहत नारायणपुर गांव में संचालित जनवितरण की दुकान खुली थी। लेकिन, उपभोक्ता नहीं थे। दुकानदार रामऔतार नायक ने बताया कि जुलाई तक का खाद्यान्न व सितंबर तक का केरोसिन का उठाव किया गया है। इस दुकान से संबंधित उपभोक्ता हसन जान, मो. खैरूण, केदार महतो, लाल बिहारी महतो एवं अनिल झा ने बताया कि हमलोगों को जुलाई तक का अनाज एवं सितंबर तक का मिट्टी तेल मिल गया है।

12.40 बजे: राघोपुर पश्चिमी पंचायत की अनुज्ञप्ति संख्या-60/07 के तहत नारायणपुर में रानी देवी की जनवितरण की दुकान थी। अगल-बगल के राज कुमार साहु, देवनारायण महतो, मुन्नी देवी ने बताया कि जुलाई तक का अनाज मिला है।

1 बजे : राघोपुर उत्तरी पंचायत की अनुज्ञप्ति संख्या- 22/07 के तहत नजरा मोहम्दा के डैनी टोल में भरत नारायण ¨सह की जनवितरण की दुकान बंद थी। परिवार के लोग बताए की दाह संस्कार में गए हैं।

1.35बजे : बलौर पंचायत की अनुज्ञप्ति संख्या-01/95 के तहत बलौर में मालती देवी की जनवितरण की दुकान बंद थी। यह दुकान आंगन में ही चलती है। सुरेन्द्र मंडल एवं मदन मंडल ने बताया कि अनाज व तेल दिया है लेकिन हम नहीं जानते हैं कि किस माह का अनाज या तेल दिया है। उन्होंने कार्ड लाकर दिखाए उसमें जुलाई माह तक अनाज एवं अगस्त माह तक मिट्टी तेल चढ़ा था।

1.45 बजे : ब्रहमपूरा भटपूरा पंचायत की अनुज्ञप्ति संख्या-21/85 के तहत ब्रहमपूरा में सोमन साह की जनवितरण की दुकान बंद थी। बोर्ड पर नोटिस लिखा था दुकानदार देवघर गया है। अगल-बगल के झोंटी यादव, दामोदर कामती, माधव कुमार ¨सह व संजय सदाय ने बताया कि जुलाई तक का अनाज व सितंबर तक का मिट्टी तेल मिला है।

chat bot
आपका साथी