डीएमसीएच में पहली कोरोना मरीज की मौत

दरभंगा। डीएमसीएच में पहली कोरोना महिला मरीज की मौत पांच जुलाई की देर रात को हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:14 AM (IST)
डीएमसीएच में पहली कोरोना मरीज की मौत
डीएमसीएच में पहली कोरोना मरीज की मौत

दरभंगा। डीएमसीएच में पहली कोरोना महिला मरीज की मौत पांच जुलाई की देर रात को हो गई। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि महिला की मौत के बाद रिपोर्ट आने से हुई है। इसकी पुष्टि सोमवार को अस्पताल अधीक्षक ने की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जिले में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। महिला मधुबनी जिले की थी, वह दरभंगा जिले के सदर प्रखंड की कबीरच्रक पंचायत के मथुरापुर गांव अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई थी। 45 वर्षीय इस महिला को तीन जुलाई को गंभीर हालत में डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों की जांच में मरीज लीवर, बीपी, सुगर आदि रोग से वह पहले से ही पीड़ित चल रही थी। जांच में कोरोना की संदिग्ध मरीज महिला पाई गई थी। इसी आधार पर मरीजों के स्वाब की जांच के नमूने लेकर मेडिकल कॉलेज के लेबोरेटरी में भेजा गया था। इसी बीच यह महिला मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आज सुबह इस मरीज की जांच रिपोर्ट अधीक्षक को मिली। अस्पताल प्रशासन ने उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया। इसके पूर्व जिले के दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले मरने वाले दोनों मरीज पुरुष थे। दोनों मुंबई से यहां आए हुए थे। जानकारी के अनुसार, हनुमाननगर प्रखंड के 37 साल के मरीज की मौत दो जून को इलाज के अभाव में उसके आवास पर ही हो गई थी। कोरोना के तीसरे मरीज की मौत 16 जून को पीएमसीएच में हो गई थी। इस मरीज को बहेड़ी के तरौनी डीहटोला गांव का बताया गया है। इसे डीएमसीएच से रेफर किया गया था। इसके अलावा यहां के तीन मरीजों की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई थी। इसकी रिपोर्ट जिले में दर्ज नहीं है। सिविल सर्जन डॉ. एके सिन्हा ने पहले दो मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने डीएमसीएच में एक मरीज की मौत की पुष्टि की है।

--------------------

chat bot
आपका साथी