ऑनलाइन दाखिल-खारिज की गति धीमी होने से फाइलों का अंबार

जिले के सभी अंचलों में आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन दाखिल-खारिज का आवेदन लिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 07:48 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 07:48 AM (IST)
ऑनलाइन दाखिल-खारिज की गति धीमी होने से फाइलों का अंबार
ऑनलाइन दाखिल-खारिज की गति धीमी होने से फाइलों का अंबार

दरभंगा। जिले के सभी अंचलों में आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन दाखिल-खारिज का आवेदन लिया जा रहा है। लेकिन, ऑनलाइन दाखिल-खारिज की गति में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। इसके कारण फाइलों का अंबार बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2017 से अंचल कार्यालय में शुरू हुए ऑनलाइन दाखिल-खारिज कार्यों में तकनीकी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आवेदकों में जागरूकता की कमी भी ऑनलाइन कार्य का निपटारा करने में बाधा बन रही है। राजस्व कार्यालय से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार अब तक 45606 ऑनलाइन दाखिल-खारिज के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें मात्र 10284 आवेदनों का अंतिम रूप से निपटारा किया गया है। इसमें 3737 आवेदन विभिन्न कारणों से रिजेक्ट किया गया है। विभाग की मानें तो प्रतिदिन प्रत्येक अंचल में तकरीबन 30 से 35 आवेदन ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए कार्यालय में जमा किए जाते हैं। लेकिन, महज चार से पांच आवेदन ही प्रतिदिन अंतिम रूप से निपट पाते हैं। इसका मुख्य कारण राजस्व कर्मचारियों की कमी एवं तकनीकी ज्ञान का अभाव बताया जा रहा है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के ध्येय से अंचल कार्यालय में शुरू की गई यह योजना ऑफलाइन म्यूटेशन से भी बदतर स्थिति में पहुंच गई है। हालांकि, ऑनलाइन प्रक्रिया में दलालों की कोई भूमिका नहीं होती, लेकिन आवेदन लंबित रहने पर वह आवेदकों को दिग्भ्रमित करने में कामयाब हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी