दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से हवाई यात्रा शुरू करने की कवायद तेज

दरभंगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटना और दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 12:54 AM (IST)
दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से हवाई यात्रा शुरू करने की कवायद तेज
दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से हवाई यात्रा शुरू करने की कवायद तेज

दरभंगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मुलाकात की। इस दौरान दरभंगा के विद्यापति टर्मिनल से 8 नवंबर से यात्री विमानों के उड़ान पर विचार-विमर्श किया गया। उड़ान शुरू करने में सामने आ रही कुछ तकनीकी समस्याओं पर टीम ने डीएम के साथ मंत्रणा की। सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी भी तरह आठ नवंबर से विमानों के परिचालन को लेकर गंभीर है। इस संबंध में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ भी बात हुई। हालांकि, विमानों के परिचालन को लेकर कुछ तकनीकी अचड़ने जरुर है, जिसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

याद रहें कि 12 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद आठ नवंबर से दरभंगा से दिल्ली, मुबंई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। कहा था कि 30 सितंबर से पहले टिकटों की बुकिग शुरु हो जाएगी। इधर, स्पाइस जेट कंपनी की ओर से 30 सितंबर से पूर्व ही टिकटों की बुकिग शुरू कर दी गई। तय समय पर विमानों के परिचालन को लेकर विभाग गंभीर है। इधर, दरभंगा से हवाई उड़ान सेवा शुरु होने को लेकर शहरवासी काफी उत्साहित है। छठ महापर्व से पूर्व हवाई जहाज से अपने-अपने घर आने के लिए लोगों ने बुकिग भी करा ली है।

-----------

दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान की कहानी

15 जून-2016 उड़ान योजना स्वीकृत।

24 अगस्त-2017- निविदा का दूसरा चरण शुरू।

24 जनवरी 2018- स्पाइस जेट को तीन हवाई मार्गों पर उड़ान भरने की अनुमति।

24 दिसंबर 2018- तत्कालीन नागरिक उडययन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री ने रखी आधारशिला।

06 मार्च 2019- स्पाइस जेट ने टिकट बुकिग की तारीख बताई।

30 अप्रैल 2019- स्पाइस जेट ने अधूरे काम की वजह से बुकिग रोकी।

11 मई 2020- नागरिक उडययन मंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी अक्टूबर 2020 तक पूरा होगा काम।

24 जून 2020- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया हवाई अड्डे का निरीक्षण। काम की प्रगति में तेजी लाने पर की बात।

25 अगस्त 2020- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से दी गई सूचना 31 दिसंबर 2020 तक पूरा होगा काम।

12 सितंबर 2020- नागरिक उडययन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की कार्यों की समीक्षा।

21 सितंबर 2020 - स्पाइस जेट ने शुरू की टिकटों की बुकिग।

--------

chat bot
आपका साथी