कड़ी सुरक्षा के बीच दी परीक्षा, 87 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित छह केंद्रों पर चल रहे मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:27 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच दी परीक्षा, 87 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कड़ी सुरक्षा के बीच दी परीक्षा, 87 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दरभंगा । बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित छह केंद्रों पर चल रहे मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर एसडीओ ब्रज किशोर लाल, डीसीएलआर रामदुलार राम ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों पर स्थिति का जायजा लेते रहे। मालूम हो कि परीक्षा के दूसरे दिन समाजिक विज्ञान विषय से आदर्श परीक्षा केंद्र प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में 575 में 566 एवं द्वितीय पाली में 624 में 616, मध्य विद्यालय बलिया प्रथम पाली में 150 में 146, द्वितीय पाली में 373 में 365, मध्य विद्यालय सुपौल प्रथम पाली में 276 में 273, द्वितीय पाली में 442 में 434, श्री कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल पर प्रथम पाली में 492 में 487, द्वितीय पाली में 511 में 494 एवं संतोबा इंटरनेशनल स्कूल पर प्रथम पाली में 142 में 138 एवं द्वितीय पाली में 482 में 477 परीक्षार्थियो ने भाग लिया। एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने बताया कि सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।उन्होंने कहा प्रथम पाली में 33 एवं द्वितीय पाली में 54 कुल 87 परीक्षार्थियों ने भाग नहीं लिया।

chat bot
आपका साथी