सात सूत्री मांगों को लेकर जिला पार्षद सत्याग्रह पर बैठे

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू होने से ही बापू का सपना पूरा होगा, लेकिन राज्य सरकार व्यवस्था को पंगु बनाने में लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 12:56 AM (IST)
सात सूत्री मांगों को लेकर जिला पार्षद सत्याग्रह पर बैठे
सात सूत्री मांगों को लेकर जिला पार्षद सत्याग्रह पर बैठे

दरभंगा । त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू होने से ही बापू का सपना पूरा होगा, लेकिन राज्य सरकार व्यवस्था को पंगु बनाने में लगी है। इससे संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है। गरीब एवं निर्धन लोगों के साथ अब यह अन्याय नहीं होने देंगे।उक्त बातें शनिवार को सात सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद कार्यालय परिसर में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह पर बैठे जिला पार्षद राम कुमार झा बब्लू ने कही। चरणबद्ध सत्याग्रह के पहले दिन जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा, कांग्रेस नेता रतिकांत झा ने कहा कि स्वच्छ व समृद्ध भारत के लिए पंचायती राज व्यवस्था का होना जरूरी है। मौके पर प्रभाकर चौधरी, रमेश झा, शमशाद रिजवी, संतोष पासवान आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी