भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में झूमते रहे श्रद्धालु

लहेरियासराय के बरहेता में गुरुवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। जगन्नाथ रथ यात्रा बरहेता मंदिर से शुरू होकर सैदनगर काली मंदिर लोहिया चौक बाकरगंज दारुभट्टी कमर्शियल चौक लहेरियासराय टावर चौक बापू नगर होते हुए पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 06:29 AM (IST)
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में झूमते रहे श्रद्धालु
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में झूमते रहे श्रद्धालु

दरभंगा । लहेरियासराय के बरहेता में गुरुवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। जगन्नाथ रथ यात्रा बरहेता मंदिर से शुरू होकर सैदनगर काली मंदिर, लोहिया चौक, बाकरगंज, दारुभट्टी, कमर्शियल चौक, लहेरियासराय टावर चौक, बापू नगर होते हुए पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। रथ यात्रा के दौरान भक्तों का उत्साह चरम पर था। वे भक्ति भाव में झूम रहे थे और भगवान के जयकारे लगा रहे थे। गाजे-बाजे के साथ निकली यह शोभायात्रा शहर में लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। जिधर-जिधर से रथयात्रा गुजरी, माहौल भक्तिमय होता चला गया। लोग भगवान जगन्नाथ के आगे माथा टेकते रहे। रथयात्रा को लेकर पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर में भी काफी तैयारी की गई थी। भगवान जगन्नाथ अगले नौ दिनों तक इसी मंदिर में प्रवास करेंगे। यहां पिछले दो माह से हरिनाम संकीर्तन हो रहा है। मंदिर में जगदगुरू राघव बल्लभ दास का प्रवचन हुआ। कहा कि सभी ग्रंथों व संतों का एक मत है कि कलिकाल में हरिनाम संकीर्तन ही जीवन मात्र के कल्याण का सुगम मार्ग है। जगन्नाथ रथ यात्रा के संयोजक आचार्य मुनेंद्र मिश्र ने यात्रा में सम्मिलित भक्तों को धन्यवाद देते हुए हरि नाम संकीर्तन में शामिल होने का आग्रह किया।

--------------------

chat bot
आपका साथी