मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करने की मांग

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य व पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने कुलपति से सीनेट चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:14 AM (IST)
मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करने की मांग
मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करने की मांग

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य व पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने कुलपति से सीनेट चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। मांगों की पूर्ति नहीं होने पर सिडिकेट की बैठक में धरना देने की चेतावनी भी दी गई है। प्रो. चौधरी ने कुलपति से मिलकर मतदाता सूची में वैसे सभी शिक्षकों के नाम शामिल करने की अपील की है जिनका चयन समिति से नाम स्वीकृत हो चुका है। कहा कि मतदाता सूची में व्याप्त विसंगंतियों के कारण संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। नामांकन से पूर्व विसंगतियों को दूर करना आवश्यक है। सिडिकेट सदस्य प्रो. चौधरी ने मूल्यांकन संबंधी पारिश्रमिक बढ़ाने एवं लंबित भुगतान तुरंत करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया तेज करने एवं एमएलएसएम कॉलेज और जेएमडीपीएल कॉलेज के शिक्षकों को भी इस प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है। संबद्ध महाविद्यालयों के वैसे शिक्षकों जिनका नाम चयन समिति द्वारा स्वीकृत हो चुका है वो पद स्वीकृत कर अधिसूचना जारी करने की मांग भी उठाई। इधर, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने बिहार राज्य मुकदमा नीति 2011 के तहत कुलाधिपति को ज्ञापन देकर मतदाता सूची की विसंगतियों से अवगत कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मतदाता सूची में कई सेवानिवृत शिक्षकों का नाम शामिल है, जबकि कुछ कार्यरत शिक्षकों का नाम नदारद है। प्रथम मतदाता सूची में शामिल रहने के बावजूद अंतिम मतदाता सूची में अयाची मिथिला महिला कॉलेज, आरबी जालान कॉलेज एवं लूटन झा कॉलेज के शिक्षकों का नाम शामिल नहीं किया गया है। मांग की है कि जब तक मतदाता सूची में छुटे हुए महाविद्यालयों के शिक्षकों का नाम शामिल नहीं किया जाता है, तब तक चुनाव की प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की है।

-------------------------

chat bot
आपका साथी