सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं बकरीद : डीएम

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने जिलावासियों से आगामी सोमवारी व्रत एवं बकरीद का त्योहार आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:26 AM (IST)
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं बकरीद : डीएम
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं बकरीद : डीएम

दरभंगा । जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने जिलावासियों से आगामी सोमवारी व्रत एवं बकरीद का त्योहार आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। कहा कि इस वर्ष बकरीद का त्योहार श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के दिन ही पड़ रहा है। दोनों धर्मावलंबियों के लोग अपने-अपने तरीके से इस अवसर पर अपने-अपने आराध्य की पूजा करते हैं। इसलिए पर्व को सौहार्द के साथ सम्पन्न करावें। वे बुधवार को हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत मोरो पंचायत में आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के आम लोगों को संबोधित कर रहे थे।कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है। अपराधी प्रवृति के लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उनसे बंध पत्र भरवाया जा रहा है। सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। वाहनों की चेकिग का आदेश दिया गया है। कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले एवं विधि-व्यवस्था भंग करने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। स्थिति पर न•ार रखने के लिए चौक-चौराहा, मंदिर-मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले स्थलों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। डीएम एवं एसएसपी द्वारा शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतनिधियों से इस पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। मौके पर सहायक समाहर्ता विनोद दूहन, सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, एसडीपीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

------------------

chat bot
आपका साथी