वाहन से कुचल बाइक सवार की मौत, बवाल

वश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित म¨हद्रा एजेंसी के सामने एनएच 57 पर बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 01:29 AM (IST)
वाहन से कुचल बाइक सवार की मौत, बवाल
वाहन से कुचल बाइक सवार की मौत, बवाल

दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित म¨हद्रा एजेंसी के सामने एनएच 57 पर बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी पहचान स्थानीय अलीनगर मोहल्ला निवासी मो. सलीम (45) के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोग म¨हद्र एजेंसी को दोषी मानकर हंगामा लगे। देखते ही देखते आक्रोशितों ने एजेंसी के बाहरी भाग में तोड़-फोड़ कर होर्डिंग, गमला एवं अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि एजेंसी से निकले वाहन की चपेट में आने से ही बाइक सवार की मौत हुई है। मृतक सलीम सपेरा का काम करता था। आए दिन एजेंसी से निकलने वाली गाड़ी तेज रफ्तार में सड़क पर आती है और लोगों को अपना शिकार बनाती है। लोगों का कहना था कि एजेंसी अनाधिकृत रूप से सड़क पर गाड़ी लगाती है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हंगामे के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गुजर रही गाय अचानक एजेंसी की दिशा में मुड़ गई। लेकिन, सड़क किनारे गाड़ी के कारण गाय को भागने का मौका नहीं मिला। इसी बीच एजेंसी की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया। अगर सड़क किनारे एजेंसी की गाड़ी खड़ी नहीं रहती तो गाय आराम से चली जाती और बाइक सवार की जान बच जाती। इस मामले को लेकर स्थानीय लोग मुआवजा के रूप में दस लाख रुपये की मांग पर अड़े थे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राकेश गुप्ता, सदर डीएसपी अनोज कुमार सहित विश्वविद्यालय, मब्बी ओपी, नगर व सदर थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गई। लेकिन, आक्रोश कम नहीं हो रहा था। दर्जनों युवक एजेंसी के सामने लाठी-डंडे लेकर हंगामा करते रहे। घटना से आक्रोशित लोग एजेंसी वाले से दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसी बीच दंगा नियंत्रण दस्ता के जवान पहुंच गए और नाराज लोगों को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन, कोई बात मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद दंगा नियंत्रण दस्ता के जवानों ने जमकर लाठियां चलाई। इसमें कई चोटिल हो गए। देखते ही देखते सड़क क्लियर हो गया। इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। सदर एसडीपीओ कुमार ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन, वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके लेकर लोगों ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एजेंसी पर जो आरोप लगाया गया है उसकी जांच सीसीटीवी के फुटेज से कर कार्रवाई की जाएगी। सदर एसडीओ गुप्ता ने बताया कि डीटीओ के माध्यम से एजेंसी संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक परिजन को मुआवजा की राशि की दी गई है। इधर, एजेंसी मालिक मिथिलेश महासेठ बताया कि यह घटना हमारी गाड़ी से नहीं बल्कि, गाय के कारण हुई है। बावजूद, यहां के लोगों ने पहले की तरह इस बार भी परेशान किया है। तोड़-फोड़ कर नुकसान कर दिया। बेहतर टैक्स देने के बाद भी प्रशासन सूचना देने के बावजूद समय पर नहीं आई। वहीं स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि लाला भाई ने बताया कि एजेंसी के साथ वार्ता हुई है। एजेंसी मालिक ने एक लाख रुपये व स्थानीय लोगों ने 50 हजार रुपये मृतक के परिजन को मदद में मुहैया कराया। मौके पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अजय कुमार झा, नगर के सीताराम प्रसाद, सदर के राजन कुमार व मब्बी के गौतम कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

------------------------------------

chat bot
आपका साथी