सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, दो जख्मी

दरभंगा। दरभंगा-जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527-बी पर शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:49 PM (IST)
सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, दो जख्मी
सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, दो जख्मी

दरभंगा। दरभंगा-जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527-बी पर शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई। वहीं, ऑटो सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद सड़क से गुजर रहे और आसपास के इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक दरभंगा जिला के बहादुरपुर थानान्तर्गत डरहार गांव निवासी ललन कुमार झा का पुत्र सुजीत कुमार झा ( 35 ) बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही केवटी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रंणजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए दोनों जगहों के दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त पथ के कोयलास्थान पुल के समीप घटी घटना के संबंध में बताया गया है कि सुजीत ग्लैमर बाइक (बीआर07डब्लू-7900) से घर डरहार से जयनगर जा रहा था। इसी क्रम में केवटी से दरभंगा की ओर आ रहे 407 ट्रक (बीआर06-जीए 4957) ने उक्त जगह के समीप उसे ठोकर मार दी, जिसमें में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों ने इलाज के लिए उसे डीएमसीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान दोपहर के करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया। सुजीत जयनगर में एक निजी ट्रांसपोर्ट में काम करता था। दूसरी ओर पाराडीह पेट्रोल पंप के समीप घटी घटना में ऑटो सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी दोनों व्यक्ति मघुबनी जिले के बिस्फी थानान्तर्गत परसौनी गांव निवासी मो. अंसार (45) एवं अब्दुल हन्नान (42) बताया गया है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार होने के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों व्यक्ति ऑटो पर सवार होकर दरभंगा से केवटी की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में पाराडीह पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे बालू लदा खड़े ट्रक से ऑटो टकरा गई।

chat bot
आपका साथी