मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन : रसोइया संघ

महामजदूर रसोइया एकता संघ की बैठक रविवार को सर्वे ऑफिस प्रांगण में हेमंत कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:34 AM (IST)
मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन : रसोइया संघ
मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन : रसोइया संघ

दरभंगा। महामजदूर रसोइया एकता संघ की बैठक रविवार को सर्वे ऑफिस प्रांगण में हेमंत कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें 40 वें दिन हड़ताल के जारी रहने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से भत्ता में वृद्धि नहीं करने के निर्णय की ¨नदा की गई। कहा कि सम्मानजनक मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके दत्ता ने कहा कि गरीबों के हित में कार्य करने का ढ़ोग करने वाली नीतीश सरकार एमडीएम में कार्यरत महिलाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है। इससे पूर्व पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी गई। मौके पर रीता देवी, रामचंद्र पासवान, वेदप्रकाश पासवान, लीला देवी, सोमनी देवी, मंजू देवी, सुमित्रा देवी, महेंद्र सदा आदि मौजूद थे।

-------------

chat bot
आपका साथी