हीरा बने प्रमुख, संतोष उप प्रमुख

मतगणना भवन में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के हुए चुनाव में हीरा प्रसाद ¨सह प्रमुख व संतोष कुमार यादव उप प्रमुख निर्वाचित हुए। इससे पहले एसडीओ मो. शफीक ने सभी 20 पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 12:19 AM (IST)
हीरा बने प्रमुख, संतोष उप प्रमुख

दरभ्ागा। मतगणना भवन में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के हुए चुनाव में हीरा प्रसाद ¨सह प्रमुख व संतोष कुमार यादव उप प्रमुख निर्वाचित हुए। इससे पहले एसडीओ मो. शफीक ने सभी 20 पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद प्रमुख का चुनाव शुरू हुआ। पंसस हीरा प्रसाद ¨सह ने गोदावरी देवी को 14 मतों से पराजित किया। श्री ¨सह को 17 मत मिले जबकि गोदावरी देवी को मात्र 3 मत मिले। उप प्रमुख के चुनाव में संतोष कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए। एसडीओ मो. शफीक ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके पर सीओ कृष्ण कुमार ¨सह सहित सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। ----------

बिजल को प्रमुख व गंगा को उप प्रमुख का मिला ताज

कुशेश्वरस्थान पूर्वी , संस : कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रमुख का ताज बिजल पासवान व उप प्रमुख का ताज गंगा भारती को मिला। शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर बिरौल इन्द्रवीर कुमार की देखरेख में हुए चुनाव में तेरह पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रमुख के लिए पंसस बिजल पासवान व गणेश भारती ने नामांकन किया। चुनाव में बिजल पासवान को आठ व गणेश भारती को पांच मत मिले। उप प्रमुख के लिए तीन पंसस कुशेश्वरस्थान उत्तरी से गंगा यादव, सुघराइन पंचायत से राजदीप कुमार व शशि रंजन ने नामांकन किया। जिसमें गंगा यादव को छह, शशि रंजन को पांच व राजदीप को दो मत मिले। मौके पर किरतपुर के सीओ अमरेन्द्र कुमार ¨सह मौजूद थे।----

chat bot
आपका साथी