जिले में 19 बस स्टैंड बनेंगे : डीटीओ

दरभंगा। परिवहन विभाग के सचिव सह सदस्य सचिव बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से जिला परिवह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 12:32 AM (IST)
जिले में 19 बस स्टैंड  बनेंगे : डीटीओ
जिले में 19 बस स्टैंड बनेंगे : डीटीओ

दरभंगा। परिवहन विभाग के सचिव सह सदस्य सचिव बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से जिला परिवहन कार्यालय को जिले की सभी प्रखंडों में पथ निर्माण विभाग की सड़क के किनारे 250 वर्गफीट आकार का बस ठहराव निर्माण करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए जिले के सभी अंचलाधिकारियों को सड़क के किनारे 250 वर्गफीट उपयुक्त भूमि का चयन करने का आदेश जारी किया गया है। चयनित भूमि पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त प्राक्कलन व मॉडल नक्शा के अनुसार बस स्टॉप निर्माण के लिए जले के सभी बीडीओ कार्यकारी एजेंसी के रूप में चयनित है। सभी प्रखंडों में बस स्टैंड के निर्माण के लिए एक बस स्टैंड पर 190300 रुपये की दर से 19 बस स्टैंडों के लिए प्राक्कलित राशि पर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। मालूम हो कि जिले में 18 प्रखंड मुख्यलायों में बस स्टैंडों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एक बस का निर्माण शहर में किया जएगा। -----------

chat bot
आपका साथी