सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन, जाम

दरभंगा। अशोगी से बभनटोली गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। समूह में आए ग्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 01:34 AM (IST)
सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन, जाम
सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन, जाम

दरभंगा। अशोगी से बभनटोली गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। समूह में आए ग्रामीणों ने अशोगी बाजार चौक पर जमकर बबाल काटा। घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवहर-बैरगनिया पथ पर वाहनों का परिचालन ठप रहा। जिससे आने जाने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। लोग रुट बदलकर जाने को विवश दिखे।

- टायर जलाकर किया प्रदर्शन

सड़क की मांग रहे आक्रोशितों ने पूरे चौक को बांस बल्लों से घेरकर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। वहीं टायर जलाकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्थानीय विधायक ने चुनाव के समय आश्वासन दिया था कि जनहित में सड़क निर्माण अवश्य किया जाएगा। लेकिन जीतने के बाद कभी देठने नहीं आए।

- बीडीओ के आश्वासन हटाया जाम

सूचना पर आए पुअनि रामाशंकर साह एवं सअनि शंकर यादव जाम हटाने में नाकाम रहे। प्रदर्शनकारी बीडीओ को बुलाने की मांग पर अडे़ थे। बीडीओ मो.रईसुद्दीन खान ने लोगों को आश्वासन देकर जाम छुड़ाया। प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ श्री खान को अल्टीमेटम दिया कि अगर आश्वासन के मुताबिक काम नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उक्त प्रदर्शन में गांव के पुरुष महिला एवं बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी