स्टेशन पर मिथिला विकास संघ ने दिया धरना

दरभंगा। दरभंगा स्टेशन को स्वच्छता की सूची में अंतिम पायदान दिलाने वाले दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:52 AM (IST)
स्टेशन पर मिथिला विकास संघ ने दिया धरना
स्टेशन पर मिथिला विकास संघ ने दिया धरना

दरभंगा। दरभंगा स्टेशन को स्वच्छता की सूची में अंतिम पायदान दिलाने वाले दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को मिथिला विकास संघ ने सोमवार को धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर बैनर-पोस्टर के साथ दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के संयोजक सुजीत कुमार आचार्य ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे लगातार मिथिला की उपेक्षा कर रही है। स्वच्छता की सूची में अंतिम पायदान दरभंगा को मिलने पर उन्होंने दोषियों के खिलाफ जन आंदोलन चलाने की चेतावनी दी। वहीं उदय शंकर मिश्र ने कहा कि यह स्टेशन ए वन है। बावजूद, सफाई पर यहां के कर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वरूण झा ने कहा कि कोशी व मिथिला को जोड़ने वाली कोशी महासेतु कार्य आज भी अधूरा पड़ा है। कार्य तेजी से हो इस दिशा में उन्होंने बल दिया। बिरौल-हसनपुर रेलखंड निमार्ण कार्य अधर में रहने के कारण बिप्लव कुमार चौधरी ने रेलवे के प्रति नाराजगी व्यक्त की। स्टेशन पर यात्रियों से पार्किंग व शौचालय शुल्क अधिक वसूली करने पर अजयकांत झा ने संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की। कामोद चौधरी की अध्यक्षता में हुई सभा को मृत्युंजय मृणाल, कमलेश उपाध्याय, रौशन कुमार, विकास आनंद, कौशल कुमार, जगन्नाथ झा, जामुन साह, मुरारी झा, राजीव झा, ज्योति ¨सह, चंद्रमोहन झा आदि ने संबोधित किया। अंत में एक शिष्टमंडल ने पांच सूत्री मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।

chat bot
आपका साथी