रेलमंत्री के ट्वीट पर हरकत में आया आरपीएफ

दरभंगा। दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर जानकी एक्सप्रेस में लगातार हो रहे चेन पु¨लग की शिकायत रेल मंत्री से क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 01:23 AM (IST)
रेलमंत्री के ट्वीट पर हरकत में आया आरपीएफ
रेलमंत्री के ट्वीट पर हरकत में आया आरपीएफ

दरभंगा। दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर जानकी एक्सप्रेस में लगातार हो रहे चेन पु¨लग की शिकायत रेल मंत्री से करने के बाद आरपीएफ में हड़कंप मच गया गया है। रेल मंत्री को ट्वीट करने के बाद आरपीएफ कमांडेंट बीपी पंडित के निर्देश पर विषेष अभियान चलाया गया। इसमें 9 चेन पुलरों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि मधुबनी से ट्रेन के खुलने पर काफी संख्या में लोग ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिए। इसके बाद सभी आराम से चलते बने। लेकिन, आरपीएफ के जवानों ने सभी को खदेड़ना शुरू कर दिए। इसमें 9 लोगों को पकड़ा गया। हालांकि, दर्जनों लोग भागने में सफल रहे। वहीं दरभंगा जंक्शन पर अवैध पार्किंग को लेकर चार टेंपो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गंगासागर एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में सफर करते दो लोगों व गंदगी फैलाने के जुर्म में चार लोगों को पकड़ गया। मालूम हो कि सोमवार को लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी विष्णु कुमार झा ने रेल मंत्री को ट्वीट कर लगातार वैक्यूम होने की शिकायत की थी। दरभंगा से वे जानकी एक्सप्रेस से जयनगर के लिए रवाना हुए। लेकिन, मधुबनी स्टेशन के बाद इस ट्रेन को बेटिकटों ने कुल 11 जगहों पर वैक्यूम कर रोक दिया। इस दौरान सैकड़ों लोग बिना रोक-टोक उतरते रहे। इन्हें न तो कोई रोकने वाला था और न ही जुर्माना वसूलने वाले ही तैनात थे। सफर करने वाले लोग ट्रेन में बैठे-बैठे परेशान होते रहे। यात्रियों की समस्याओं को सुनने वाले भी कोई नहीं थे। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि ट्रेन में न तो टीटी थे और न ही कोई सुरक्षा कर्मी। 12.35 में पहुंचने वाली यह ट्रेन जयनगर में 1 बजकर 25 मिनट में पहुंची। जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो उन्हें सथानीय पदाधिकारियों के द्वारा ट्रेन का शिड्यूट चार्ट मुहैया कराया गया। जिसमें ट्रेन के परिचालन को राइट बताया गया। ट्रेन को जयनगर में निर्धारित समय 12.35 में पहुंचने की बात कही गई। उपलब्ध कराए गए चार्ट से विष्णु कुमार झा संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने रेल अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की । ट्रेन के गार्ड से राइट पता लगाने को उन्होंने निवेदन किया है। उन्होंने कहा है कि टाईम फि¨डग करने वाले कर्मी भी रेल अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। रेल मंत्री को उन्होंने वैक्यूक की कई तस्वीर भी उपलब्ध कराई थी। इसके बाद रेल प्रशासन हड़कत में आई। दूसरे ही दिन से जानकी एक्सप्रेस में सुरक्षा कर्मी को तैनात कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी